Joharlive Team
रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन का कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आया है। सीएम और उनकी पत्नी का सैंपल शनिवार की सुबह सिविल सर्जन के नेतृत्व में बनी टीम ने लिया था। मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी के अलावा कई वरिष्ठ अधिकारियों के भी सैंपल लिए गए थे। जिनकी रिपोर्ट जल्द ही आएगी। फिलहाल मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। एक मंत्री और विधायक के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद को कोरेंनटाइन कर लिया था।