Joharlive Team
रांची। रिम्स के सर्जरी विभाग से फरार कोरोना पॉजिटिव मरीज को बरियातू पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने काफी मशक्कत करने के बाद खोज निकाला है। पूछताछ में उसने बताया कि डर से रिम्स के पीछे वाली झाड़ियों में छिपा हुआ था। बरियातू पुलिस द्वारा बरामद करने के बाद रिम्स प्रबंधन को सौंप दिया गया है। कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद पुलिस और रिम्स प्रबंधन ने राहत की सांस ली है।
कल रिम्स से भागा था कोरोना संक्रमित मरीज
रिम्स अस्पताल से कोरोना का एक पॉजिटिव मरीज बिना सूचना दिए ही फरार हो गया। जानकारी के अनुसार इस मरीज का इलाज रिम्स के सर्जरी विभाग में डॉक्टर शीतल मलवा के नेतृत्व में किया जा रहा था। मरीज का इलाज पिछले 2 दिनों से हो रहा था और उसका कोरोना रिपोर्ट मंगलवार देर शाम आया, जिसके बाद मरीज को कोविड वार्ड में शिफ्ट करने की प्रक्रिया चल ही रही थी, इसी दौरान मरीज सर्जरी विभाग से भाग गया।