Joharlive Team
रांची : राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के बेटे तनवीर को प्रशासन ने बुधवार को आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया है। तनवीर के तबलीगी मरकज से कनेक्शन होने की आशंका पर यह फैसला लिया गया है। वहीं, मंत्री हाजी हुसैन को भी होम क्वारेंटाइन में रखा गया है।
गौरतलब है कि रांची की स्पेशल ब्रांच ने 30 मार्च, 2020 को इस संबंध में सभी जिलों के उपायुक्तों और रांची, जमशेदपुर और धनबाद के एसएसपी, सभी एसपी (रेल सहित), स्पेशल ब्रांच के डीएसपी को मरकज से लौटे सभी 37 लोगों की लिस्ट भेजी थी। लिस्ट में निजामुद्दीन स्थित मरकज के धार्मिक सम्मेलन में शरीक होकर लौटे सभी लोगों के नाम, पता समेत मोबाइल नंबर भी स्पेशल ब्रांच ने बता दिये थे। पदाधिकारियों से आग्रह किया गया था कि इन सभी लोगों का सत्यापन करते हुए इनकी कोविड-19 संक्रमण की जांच करवायी जाये और अपेक्षित कार्रवाई की जाये।