Joharlive Team

रांची। झारखंड में कोरोना संक्रमण की समस्या समाप्त होने का नाम नही ले रही है। प्रत्येक दिन किसी न किसी जिला में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे है। शनिवार को कोरोना ने सीआरपीएफ 196बीएन में दस्तक दी है। सीआरपीएफ के 9 जवान कोरोना संक्रमित मिले है। सीआरपीएफ की 196बीएन झारखंड के सरायकेला जिला में कार्यरत है। जिन जवानों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, वो सभी छुट्टी से डयूटी करने लौटे थे। इन सभी जवानों की कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट शनिवार को मिली है। हालांकि, छुट्टी से लौटने पर इन सभी जवानों को क्वारंटाइन में रखा गया था। जवानों की कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद पूरी बटालियन में सुरक्षा के दृष्टिकोण से काफी सतर्कता बरती जा रही है।

शनिवार को रिपोर्ट आयी थी 45 लोगो की कोरोना पॉजिटिव
शनिवार राज्य के अलग-अलग लैब जांच के बाद कुल 45 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि थी। जिसमें सरायकेला से 11 लोग कोरोना से संक्रमित मिले थे। इसके बाद जानकारी मिली कि 11 लोगों में से 9 लोग सिर्फ सीआरपीएफ के जवान है। इसके अलावा भी बोकारो से 5, चतरा से 2, देवघर से 1, धनबाद से 1, जमशेदपुर से 10, गिरीडीह से 1, गुमला से 5, हजारीबाग से 3, कोडरमा से 1, राँची से 3, साहिबगंज से 2 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे। जिसके बाद राज्य में आंकड़ा बढ़कर 2339 हो गया था।

Share.
Exit mobile version