Joharlive Desk

नयी दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलाें में लगातार वृद्धि के बीच पिछले 24 घंटों में 15,968 नये मरीज सामने आने के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 4.56 लाख के पार हो गया तथा अब तक इससे 14,476 लोगों की मौत हो गयी है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस के संक्रमण के 15,968 नये मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,56,183 हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान इस बीमारी से 465 लोगों की मौत के साथ कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 14,476 हो गयी है। दूसरी तरफ इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है और इसी अवधि में 10,495 रोगी ठीक हुए हैं , जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 2,58,685 मरीज रोगमुक्त हो चुके हैं। देश में अभी कोरोना संक्रमण के 1,83,022 सक्रिय मामले हैं।

कोरोना की महामारी से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संंक्रमण के 3214 मामले दर्ज किये गये और 248 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,39,010 और मृतकों की संख्या बढ़कर 6531 हो गयी है। इस दौरान राज्य में 1925 लोग रोगमुक्त हुए हैं जिसके बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 69,631 हो गयी है।

Share.
Exit mobile version