Joharlive Desk
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 10 लाख को पार कर गई है। मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 24 घंटे कोरोना वायरस के 34,956 नए मामले सामने आए हैं। यह एक दिन संक्रमित होने वाले लोगों की सबसे अधिक संख्या है। इस दौरान 687 लोगों की इस खतरनाक वायरस से मौत हुई है। इस तरह देश में कोविड-19 से 10,03,832 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, देश में कोरोना के 3,42,473 सक्रिय मामले हैं। इसके अलावा 6,35,757 मरीजों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। भारत में कोविड-19 से अब तक 25,602 लोगों की मौत हुई है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कहा है कि 16 जुलाई तक भारत में कोविड-19 के 1,30,72,718 नमूनों की जांच की गई है। इसमें से 3,33,228 नमूनों की जांच कल की गई।
कर्नाटक के चिकित्सा शिक्षा मंत्री के सुधाकर ने राज्य में कोविड-19 के परीक्षण और उपचार में शामिल निजी/सरकारी प्रतिष्ठानों के साथ गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एक बैठक की। बता दें कि राज्य में कोरोना के कुल 51,422 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 19,729 मरीज ठीक हुए हैं और 1,032 लोगों की मौत हुई है।