Joharlive Desk

नयी दिल्ली। महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु और राजस्थान में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही और इन चार राज्याें में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7243 हो गयी है जो देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या का 50 प्रतिशत से अधिक है। इस दौरान केरल में भी सात नये मामले सामने आये हैं जहां पिछले दो दिन से महज एक-एक मामला सामने आ रहा था।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13387 हो गयी है तथा इस महामारी के कारण मरने वालों का आंकड़ा 437 तक पहुंच गया है। अब तक 1749 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

Share.
Exit mobile version