Joharlive Desk
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 40,425 नए मामले सामने आए हैं और 681 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 11,18,043 हो गई है। जिनमें से 3,90,459 सक्रिय मामले हैं, 7,00,087 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 27,497 लोगों की मौत हो चुकी है।
जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 40,425 नए मामले सामने आए हैं और 681 लोगों की मौत हुई है।
दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना के कहर से लगातार जूझ रही है। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, इस वायरस से मरने वालों की संख्या छह लाख नौ हजार के करीब पहुंच गई है और संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ 46 लाख 41 हजार को पार कर गया है। जबकि 87 लाख 35 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी है।