रांची. झारखंड में कोरोना संक्रमण की गति दोबारा तेज हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा आठ जुलाई तक जारी आंकड़ों पर गौर करें, तो राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव केस 542 हो गये हैं. वहीं, रांची में 58 एक्टिव केस हैं, जो कुल एक्टिव केस का 10 फीसदी है. रांची के अलावा पूर्वी सिंहभूम, देवघर और बोकारो में भी कोरोना संक्रमण बढ़ गया है.
झारखंड में कोरोना संक्रमण के मामले बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी आंकड़ों को अनुसार पिछले 24 घंटे में 8329 सैंपल की टेस्ट में 132 कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 542 हो गई हैं. जबकि 58 कोरोना मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं. 7 जुलाई को राज्य में 102 नए मरीज मिले थे और 8 जुलाई को यह संख्या बढ़कर 132 हो गई है.
शुक्रवार को रांची में सबसे अधिक संक्रमित मरीज मिले. रांची में 58 संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा जमशेदपुर में 19, देवघर में 20, बोकारो में 2, दुमका में 4, गोड्डा में 8, गुमला में 4, हजारीबाग में 5, कोडरमा में 4, लातेहार में 5, रामगढ़ में 1, सरायकेला में 2 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं राज्य में 58 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं. इसमें बोकारो में 1, देवघर में 13, धनबाद में 2, जमशेदपुर में 8, गोड्डा में 3, हजारीबाग में 3, रामगढ़ में 1, कोडरमा 1, सिमडेगा में 1 और रांची में 25 मरीज शामिल हैं.
18 प्लस की 74 फीसदी आबादी को टीका का दूसरा लगा
राज्य में अब तक 18 प्लस के 74 फीसदी आबादी को टीका का दूसरा डोज लगा है. लक्ष्य 2,10,46,083 की तुलना में 1,55,55,611 को दूसरा डोज लगा है. 15 से 17 साल की आबादी 23.98 लाख में 14,75,419 को पहला डोज और 8,80,278 को दूसरा डोज को टीका लगा है. 12 से 14 साल की आबादी 15.94 लाख में पहला डोज 8,44,416 को और दूसरा डोज 3,40,438 को लगा है.