Joharlive Team

नई दिल्ली। स्वास्थ्य व गृह मंत्रालय की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में आज कोरोना वायरस को लेकर नए आंकड़े जारी किए गए। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1543 नए मामले सामने आए हैं। इस मामले में रिकवरी रेट 23.3 फीसदी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा

  • पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1543 नए मामले सामने आए हैं।
  • देश में संक्रमितों की संख्या 29,435 पहुंची।
  • 24 घंटे में 684 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
  • हमारा रिकवरी रेट 23.3 फीसदी है।
  • प्लाज्मा थेरेपी एक सत्यापित थेरेपी नहीं है। यह अभी भी प्रयोग के दौर में है, इस वक्त आईसीएमआर इस पर रिसर्च कर रहा है।
  • जबतक ये सत्यापित नहीं हो जाता, तबतक किसी को इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
  • यह मरीजों के लिए हानिकारक हो सकता है और गैर कानूनी भी है।
  • जबतक आईसीएमआर अपनी स्टडी पूरी नहीं करता या वैज्ञानिक सत्यापन नहीं होता, प्लाज्मा थेरेपी का इस्तेमाल सिर्फ रिसर्च और ट्रायल के तौर पर इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

गृह मंत्रालय ने कहा

  • सूरत गई आईएमसीटी ने पाया कि प्रशासन ने बड़े पैमाने पर कोविड-19 जांच कराई है जिससे मरीजों का शुरूआत में ही पता चल सके।
  • आईएमसीटी ने टेक्सटाइल व डायमंड उद्योग सहित कईयो से बात की है जो बड़े पैमाने पर रोजगार मुहैया कराते हैं।
  • अधिकतर कर्मचारियों को पिछले महीने का वेतन मिला है।
  • केंद्रीय टीम ने सूरत प्रशासन से भविष्य की कार्य योजना तैयार करने को कहा है।
Share.
Exit mobile version