Joharlive Desk
पटना। कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन में अपने-अपने घरों में रह रहे बिहार के लोगों को रोजमर्रा की जरूरी वस्तुओं की होम डिलीवरी आज से शुरू हो गयी।
राजधानी पटना के अलावा, गया, बिहारशरीफ, भागलपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर समेत कई अन्य शहरों में बिग बाजार, विशाल मेगामार्ट समेत कई बड़े-छोटे रिटेल चेन और दुकानदारों ने होम डिलीवरी सेवा शुरू की है। हालांकि, होम डिलीवरी की सुविधा देने के लिए कुछ कंपनियों ने छोटा शुल्क लगाने के साथ न्यूनतम खरीददारी की सीमा तय की है। होम डिलीवरी शुरू होने के साथ पटना समेत कई जिलों में कंपनियों को लगातार ऑर्डर मिल रहे हैं, जिसके कारण पहले दिन ही उनके पास बड़ा बैकलॉग हो गया है।
बिहार में जीएसटी करदाताओं को बड़ी राहत, 31 मार्च की जगह 30 जून तक जमा करा सकेंगे रिटर्न, नहीं लगेगा कोई दंड
फ्यूचर समूह द्वारा संचालित बिग बाजार के एक अधिकारी ने बताया कि होम डिलीवरी की सुविधा शुरू होने के कुछ घंटे के अंदर ऑर्डर देने वालों की संख्या 100 की सीमा को पार कर गयी है। उन्होंने बताया कि कंपनी लगातार प्रयास कर रही है कि ग्राहकों को जल्द से जल्द रोजमर्रा की जरूरतों के सामान पहुंचाए जा सकें लेकिन सीमित संसाधन उपलब्ध होने के कारण थोड़ी परेशानी हो रही है। रोजमर्रा के सामान जैसे आटा समेत कुछ अन्य सामानों की मात्रा तय की गयी है ताकि अधिक से अधिक लोगों तक जरूरी सामान पहुंचाया जा सके।
ऑनलाइन प्लेटफार्म के जरिए आटा, दाल, चावल, दूध समेत रोजमर्रा की वस्तुएं पहुंचाने वाली बिग बास्केट ने भी ऑर्डर लेना शुरू कर दिया है। पटना में ग्राहकों की संख्या अधिक होने के कारण सेवा को कुछ इलाकों तक सीमित रखा गया है। हालांकि, साइट पर कई सामान आउट आफ स्टॉक दिखाई पड़ रहा है। इनमें दूध, फल, सब्जी तक शामिल हैं। अमेजन इंडिया ने साइट से अन्य सामानों की डिलीवरी सीमित करते हुए अपने स्टॉक में ग्रॉसरी, अनाज जैसी चीजों को प्राथमिकता देनी शुरू कर दी है। फ्लिपकार्ट ने भी जल्द ही फिर से सेवा शुरू करने का नोटिस लगा दिया है।
रांची में पुलिस धरती के भगवान होने का निभा रही है फर्ज
पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने कहा कि होम डिलीवरी देने वाली कंपनियों के साथ बैठक कर लॉकडाउन की अवधि में सामानों की डिलीवरी के लिए उनके वाहनों के परिचालन समेत अन्य चीजों को लेकर चर्चा की गयी है। लॉकडाउन में ऑनलाइन कंपनियां फोन के जरिए ग्राहकों के ऑर्डर लेंगी और फिर जल्द से जल्द इसकी डिलीवरी सुनिश्चित करेंगी।
श्री रवि ने कहा कि कंपनियों को सामानों की हैंडलिंग के दौरान उसे पूरी तरह से सैनिटाइज्ड की व्यवस्था करनी होगी। होम डिलीवरी के समय ऐहतिहात के तौर डिलीवरी ब्वॉय को पूरी तरह हाइजेन को सुनिश्चित करना है। इसके लिए डिलीवरी ब्वॉय को जानकारी देनी होगी।