Joharlive Team

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप भारत में बढ़ता जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 12,380 हो गई है जबकि 414 लोगों की मौत हो चुकी है। 1489 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

मध्यप्रदेश के इंदौर में कोविड-19 के 42 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 980 हो गई है।

चीन से रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट और आरएनए एक्सट्रैक्शन किट समेत कुल 650,000 किट जल्दी ही भारत पहुंचने वाली हैं। चीन में भारत के राजदूत विक्रम मिश्री ने कहा कि ये किट तड़के सुबह चीन के गुआंगजौ हवाई अड्डे से भारत के लिए रवाना कर दी गई हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 12,380 हो गई है जिनमें 10,477 सक्रिय मामले हैं। 414 लोगों की इस जानलेवा वायरस के कारण मौत हो चुकी है। 1489 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। 

लॉकडाउन के बीच लोग मुंबई के बाइकुला सब्जी बाजार में लोग सब्जी खरीदारी कर रहे हैं। बाजार में पुलिस टीम तैनात है और लोगों के लिए कोविड-19 से संबंधित जानकारी भी दी जा रही है।

डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ने बताया कि भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय और डब्ल्यूएचओ की दक्षिण-पूर्व एशिया इकाई के राष्ट्रीय पोलियो निगरानी नेटवर्क और अन्य कर्मचारियों के माध्यम से भारत में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने पर काम करने की योजना बनाई है। ताकि संसाधनों का सही दिशा में उपयोग किया जा सके। पूर्व में इसके माध्यम से भारत को पोलियो से जंग जीतने में मदद मिली है।
 

Share.
Exit mobile version