Joharlive Desk
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1993 नए मामले सामने आए हैं और 73 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 35,043 हो गई है, जिसमें 25,007 सक्रिय हैं, 8889 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 1147 लोगों की मौत हो चुकी है।
हजूर साहिब (नांदेड़, महाराष्ट्र) से पंजाब लौटे श्रद्धालुओं में से तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मोहाली डीसी गिरीश दयालन ने कहा कि प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 89 हो चुकी है जिनमें से 30 ठीक हो गए हैं। मोहाली में अब तक दो मौतें दर्ज की गई हैं।
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 35,043 हो गई है जबकि 1147 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 1993 नए मामले सामने आए हैं और 73 लोगों की मौत हो गई है। 8889 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
सांगोद से कांग्रेस विधायक भरत सिंह कुंदनपुर ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को राज्य में शराब की दुकानें खोलने के लिए पत्र लिखा है। पत्र में लिखा है, जब शराब से हाथ धोने से कोरोना वायरस को हटाया जा सकता है, तो शराब पीने से निश्चित रूप से गले से वायरस निकल जाएगा।