Joharlive Desk
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 49,310 नए मामले सामने आए हैं और 740 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 12,87,945 हो गई है। जिनमें से 4,40,135 सक्रिय मामले हैं, 8,17,209 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 30,601 लोगों की मौत हो चुकी है।
असम में कोरोना के 1,047 नए मामले दर्ज किए गए जिनमें गुवाहाटी से सिर्फ 219 पॉजिटिव केस हैं। नए आंकड़े के मुताबिक राज्य में अब कुल संक्रमितों की संख्या 28,791 है, जिनमें 19,350 डिस्चार्ज, 9,368 सक्रिय मामले और 70 मौतें शामिल हैं। -हिमंत बिस्वा सरमा, स्वास्थ्य मंत्री
कोरोना के कारण पश्चिम रेलवे को 1,837 करोड़ रुपये से अधिक का घाटा हुआ है। इनमें से उपनगरीय खंड को 271 करोड़ रुपये और गैर-उपनगरीय खंड को लगभग 1,566 करोड़ का घाटा हुआ है।