रांची : बुधवार को रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (RIMS) में कोरोना विस्फोट हुआ है। रिम्स के 179 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें दर्जनों डॉक्टर, नर्स व अन्य हेल्थवर्कर्स शामिल हैं। रिम्स अस्पताल में बुधवार को कुल 1493 लोगों की कोरोना जांच की गयी, जिसमें कुल 245 कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं।
कांके से BJP विधायक समरी लाल भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्हें RIMS के न्यू ट्रॉमा सेंटर में एडमिट किया गया है। उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही है। मेडिसिन विभाग के डॉ बिंदे कुमार ने बताया कि विधायक समरी लाल पहले से भी सांस संबंधी समस्या से ग्रसित थे और उनका इलाज अस्पताल के मेडिसिन विभाग में पूर्व से चल रहा है।
RIMS में एक मरीज की कोविड से मौत
इसके अलावा RIMS के लैब में रांची जिला के 418 सैंपल की जांच हुई थी इनमें 59 पॉजिटिव मिले हैं। जबकि खूंटी के 233 सैंपल में 7 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही RIMS में एक कोविड मरीज की मौत भी हुई है। लालगुटवा निवासी की कोविड से मौत हुई है मृतक का नाम अशोक मिंज है।