रांची। झारखंड के एक स्कूल में एक साथ 69 छात्राओं के कोरोना से संक्रमित होने की खबर आ रही है। पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में सोमवार को 69 छात्राएं कोरोना पॉजिटीव पाई गई। स्कूल में सोमवार बुखार तथा खांसी की शिकायत पर छात्राओं की कोरोना की जांच की गयी। इनमें से 69 छात्राएं कोरोना संक्रमित मिलीं। स्कूल में एक साथ इतनी बड़ी संख्या में बच्चियों के कोरोना पॉजिटीव मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। इस खबर के बाद प्रखंड से लेकर जिला तक के पदाधिकारी हरकत में आ गए हैं। बच्चियों को अभी फिलहाल विद्यालय के पीछे स्थित एक भवन में होम आइसोलेट किया जा रहा है। सीओ जयवंती देवगम, बीडीओ देवलाल उरांव, तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजीत मुर्मू ने विद्यालय का जायजा लिया।
डॉ रंजीत मुर्मू के अनुसार पिछले दिनों कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की दो छात्राएं कोरोना संक्रमित पाई गई थीं। इसके बाद विद्यालय परिसर में कई बच्चियों के बुखार एवं सर्दी खांसी होने की शिकायत मिल रही थी। स्कूल की वार्डन के अनुरोध पर अस्पताल से एक टीम जांच के लिए गयी। जांच के दौरान छात्राओं के संक्रमित होने की खबर मिली। अभी तक सभी छात्राओं की जांच नहीं की गयी है। बाकी बची छात्राओं की कोरोना जांच मंगलवार को एक टीम जाकर करेगी।
इसके अलावा स्कूल के सभी कर्मचारियों की भी कोरोना जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस स्थिति को देखते हुए और भी स्कूलों की जांच की जाएगी। नियम के मुताबिक रैपिड एंटीजन टेस्ट किट के माध्यम से जांच पूरी होने के बाद जो भी कोरोना संक्रमित पाए जाते हैं तो उनकी सत्यता के लिए आरटीपीसीआर जांच की जानी है.पर जिले में अब तक आरटीपीसीआर जांच की काई व्यवस्था ही नहीं है। आमतौर पर लोग रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से की गयी जांच को पूरी तरह से सही नहीं मानते हैं. इसलिए उन्होने जिला मुख्यालय से आरटीपीसीआर जांच जल्द से जल्द कराने का निवेदन किया है. ताकि सही तरीके से जांच की जा सके।
बेतिया: बिहार के बेतिया जिले से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां सड़क हादसे…
खलारी: खलारी थाना क्षेत्र के जी टाइप के समीप स्थित स्लरी लोडिंग स्थल पर गुरुवार…
नई दिल्ली: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच क्राइस्टचर्च के हैगले ओवल में चल रहे चार…
रांची: निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर आज झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई…
नई दिल्ली: देश की सर्वोच्च अदालत ने उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के…
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य को 1.36 लाख करोड़ रुपये का कोयला…
This website uses cookies.