धनबाद: कोयलांचल में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. शुक्रवार को जहां जिले में 61 मरीज पाए गए थे, वहीं शनिवार साल के पहले ही दिन 113 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए. इसके बाद देश के जाने-माने शिक्षण संस्थान आईआईटी-आईएसएम धनबाद ने फिलहाल छात्रों को संस्थान में आने पर रोक लगा दी गई है. वहीं संस्थान में पहुंच चुके छात्रों का कैंपस से बाहर निकलना भी बंद कर दिया गया है.
गौरतलब है कि लगातार कई दिनों से जिले में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. शुक्रवार की अपेक्षा शनिवार को लगभग दोगुना संक्रमित मरीज जिले में पाए गए हैं, जिसने जिला प्रशासन के साथ-साथ आम लोगों की भी नींद उड़ा रखी है. कोरोना की आशंकित तीसरी लहर को देखते हुए देश के जाने-माने शिक्षण संस्थान आईआईटी-आईएसएम ने एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. IIT-ISM Dhanbad ने परिसर में रिपोर्ट नहीं करने वाले बीटेक सेकंड ईयर के छात्रों को अब संस्थान में आने पर रोक लगा दी है.
छात्रों को न आने के लिए ईमेल भेजा
प्रबंधन ने ऐसे सभी छात्रों को शनिवार को ईमेल भेजकर अपनी यात्रा को स्थगित करने के लिए कहा है. साथ ही परिसर में मौजूद सभी छात्रों के कैंपस से बाहर निकलने पर भी पाबंदी लगा दी है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. परिसर में रहने वाले शिक्षकों व शिक्षकेतरकर्मियों के लिए भी नए सिरे से आईआईटी आईएसएम ने कोविड-19 गाइडलाइन जारी की है.
सत्र 2020-24 में बीटेक और इंटीग्रेटेड कोर्स में कुल 1009 विद्यार्थी नामांकित है. इनमें 927 बीटेक 4 ईयर प्रोग्राम और 82 इंटीग्रेटेड कोर्स के विद्यार्थी हैं. इनमें लगभग 95% से अधिक छात्र-छात्राएं परिसर आ चुके हैं. कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए प्रबंधन ने परिसर में पहुंचते ही इन सभी छात्र छात्राओं को 7 दिनों के लिए इनके हॉस्टल में क्वारंटाइन कर दिया है.