रांची. रांची का पॉजिटिविटी दर 10 से बढ़कर 14.50 प्रतिशत पहुंच चुका है. वहीं दूसरे जिलों में भी पॉजिटिविटी दर लगातार बढ़ते जा रहा है. ऐसे में राज्य के एक बार फिर कोरोना विस्फोट जैसी स्थिति उत्पन्न न हो इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ चुका है.
अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार ने अस्पतालों में पीएसए प्लांट, वेंटिलेटर और ऑक्सिजन सिलेंडर की क्रियाशीलता के आकलन के लिए सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल करने का निर्देश दिया है.
अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार ने राज्य के सभी सरकारी कोविड अस्पतालों में उपलब्ध संसाधनों की समीक्षा करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही उन्होंने इस समीक्षा का अगले 30 दिन में आकलन कर आवश्यक तैयारी का निर्देश दिया है.
अपर मुख्य सचिव द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि कोरोना के मामले में प्रतिदिन वृद्धि हो रही है. इसकी रोकथाम और नियंत्रण रखने के लिए टीकाकरण, सघन निगरानी, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के साथ कोविड -19 के नियमित जांच की परम आवश्यकता है.