Joharlive Desk
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी बीच पिछले 24 घंटे में वायरस के 57,982 नए मामले सामने आए हैं और 941 लोगों की मौत हो गई है। परिवार एवं स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 26,47,664 पर पहुंच गई है। इसमें 6,76,900 सक्रिय मामले हैं और 50,921 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 19,19,843 लोग ऐसे हैं जो ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
महाराष्ट्र के नागपुर जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 512 नए मामले आने से रविवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,990 हो गई है।
स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इस दौरान 25 कोरोना मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 488 हो गई।
उन्होंने कहा कि इस अवधि में 239 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों और क्वारंटीन केन्द्रो से छुट्टी दे दी गई है। जिले में अब तक 6,536 मरीज स्वस्थ हो चुके है।
उन्होंने कहा कि जिले में इस समय 2,555 सक्रिय मामले है।