Joharlive Team
नई दिल्ली। भारत में बढ़ते कोरोना संक्रमण ने दुनियाभर में अबतक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। दुनिया में पहली बार एक दिन में सवा तीन लाख कोरोना केस आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 314,835 नए कोरोना केस आए और 2104 संक्रमितों की जान चली गई है। हालांकि 178,841 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। इससे पहले मंगलवार को देश में 295,041 नए केस आए थे। अमेरिका में 8 जनवरी को एक दिन में सबसे ज्यादा तीन लाख सात हजार केस दर्ज किए गए थे।
देश में आज कोरोना की ताजा स्थिति
कुल कोरोना केस- एक करोड़ 59 लाख 30 हजार 965
कुल डिस्चार्ज- एक करोड़ 34 लाख 54 हजार 880
कुल एक्टिव केस- 22 लाख 91 हजार 428
कुल मौत- 1 लाख 84 हजार 657
कुल टीकाकरण- 13 करोड़ 23 लाख 30 हजार 644 डोज दी गई
दिल्ली में संक्रमण के 24,638 नए मामले मामले आए
दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 24,638 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 9,30,179 हो गई। वहीं 249 मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की तादाद 12,887 हो गई है। राजधानी में संक्रमण की दर 31.28 प्रतिशत है, जिसका मतलब है कि हर तीसरे नमूने में संक्रमण की पुष्टि हुई है। साथ ही महानगर ऑक्सीजन और बिस्तरों की किल्लत से भी जूझ रहा है।
महाराष्ट्र में संक्रमण के 67,468 मामले सामने आए
महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 67,468 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 40,27,827 हो गई। 568 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में 18 अप्रैल को एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक 68,631 मामले सामने आए थे। 568 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 61,911 हो गई है।