नई दिल्ली : देश में कोरोना के बढ़ते मामले लगातार चिंता बढ़ा रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के कुल 761 नए मामले मिले हैं. वहीं देश में पिछले 24 घंटों में कोविड के कारण बारह लोगों की मौत की सूचना है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश के कोविड-19 के एक्टिव केस बढ़कर 4,334 हो गए हैं. केरल में 5, कर्नाटक में 4, महाराष्ट्र में 2 और उत्तर प्रदेश में 1 पीड़ित की मौत हुई, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,33,385 हो गई. वहीं, 838 लोगों ने कोरोना को मात दी और रिकवर होने वालों की संख्या बढ़कर 4.44 करोड़ तक पहुंच गई.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना से फिलहाल राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.81 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.18 फीसदी पर है. जनवरी 2020 में कोविड-19 के प्रकोप के बाद से अब तक भारत में 4.50 करोड़ (4,50,16,604) मामले दर्ज हुए हैं. गुरुवार को भारत में 760 नए कोविड – 19 मामले दर्ज किए गए थे और 2 की मौत हुई. इससे पहले एक दिन में देश में कोविड के 602 केस मिले थे और 5 की मौत हुई थी. बता दें कि कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 के अब तक देश में 511 केस मिल चुके हैं. सबसे ज्यादा इसका प्रकोप कर्नाटक में देखने को मिला है.

इसे भी  पढ़ें: एसटीजी आउटसोर्सिंग कंपनी के वर्कशॉप में फायरिंग व बमबाजी की घटना, जिंदा बम बरामद

Share.
Exit mobile version