Joharlive Desk
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 37,776 हो गई है। जिसमें 26,535 सक्रिय हैं, 10018 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 1223 लोगों की मौत हो चुकी है।
बंगलूरू के संयुक्त पुलिस आयुक्त संदीप पाटिल ने बताया कि सेंट्रल क्राइम ब्रांच (CCB) बंगलूरू ने बानाशंकरी इलाके में स्थित एक हुक्का बार पर छापा मारा, जो कोरोना लॉकडाउन के बीच अवैध रूप से चल रहा था। तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
ऐशबाग ईदगाह लखनऊ के इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि हम लोग ईद जरूर मनाएं लेकिन सादगी के साथ। ईद के दिन हम घर में पकवान बनाएं लेकिन कोशिश करें कि ईद का जो बजट है उसका 50 फीसदी गरीब लोगों में बांटे। हम लोग नए कपड़े न बनाएं बल्कि जो सबसे अच्छे कपड़े हैं उन्हें पहनकर ईद की नमाज पढ़ें।
ओडिशा में कोरोना पॉजिटिव के दो नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल पॉजिटिव मामले 159 हो गए हैं जिसमें 102 सक्रिय हैं, 56 ठीक हो चुके हैं और एक की मौत हो गई है।