रांची: “पंखुड़ी” के तत्वाधान में राजकीय मध्य विद्यालय, करमटोली में कुकिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया. इस मौके पर पूर्व डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और कार्यक्रम का उद्घाटन किया. पंखुड़ी की चेयरपर्सन आरती सहुलियार ने बताया कि 6 दिसम्बर को फ्री आई चेक-अप कैम्प आयोजित होगा. साथ ही 19 और 20 दिसम्बर को भी वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा.
वहीं राजकीय मध्य विद्यालय, करमटोली, बरियातू में आयोजित वर्कशॉप में बच्चों को फायरलेस कुकिंग में ब्रेड सैंडविच और चॉकलेट लड्डू बनाना पंखुड़ी की मेंबर संगीता चितलांगिया के दवारा सिखाया गया. वहीं दूसरी सदस्य आकृति ने स्पोकन इंग्लिश की क्लास ली. उन्होंने कक्षा 7 और 8 के छात्रों को वर्ड पावर की जानकारी दी. मुख्य अतिथि पूर्व डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय इस आयोजन से काफी खुश हुए और कहा कि पंखुड़ी का कार्यक्रम बहुत अच्छा है. बच्चों ने कुकिंग को लेकर बहुत कुछ सीखा. छात्राओं ने सैंडविच और लड्डू बनाना सीखा, जो बहुत आसान है. कार्यक्रम के बाद सभी बच्चों को कुकिंग वर्कशॉप का सर्टिफिकेट दिया गया.
इस दौरान पंखुड़ी की चेयरपर्सन आरती सहुलियार और कोषाध्यक्ष हेज़ल डेविस, पंखुड़ी के उपाध्यक्ष राजेश राज रवि, कलाकार प्रभात रंजन ने भी अपना योगदान दिया.
ये भी पढ़ें: डीएम के पहल पर चल रहा “शिक्षा कर भेंट” गतिविधि, समय निकाल विद्यालय भ्रमण कर रहें अधिकारी