Joharlive Team
राची: हरमू रोड स्थित श्याम मंदिर में विजया एकादशी के पावन अवसर पर वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। वार्षिकोत्सव एवं निशान पूजन संर्कीतन का आयोजन बडेÞ ही श्रद्धा-भाव से किया गया। खाटु वाले श्री श्याम प्रभु को प्रिय फाल्गुन माह में देश-विदेश के श्याम प्रेमी बाबा को निशान ध्वजा अर्पित करते है। हर वर्ष श्री श्याम मित्र मण्डल रांची के श्रद्धालु भी बाबा के केन्द्र स्थल श्री खाटु धाम फाल्गुन माह में जाते है और बाबा को निशान ध्वजा अर्पित करते है। इस वर्ष भी श्री श्याम मित्र मण्डल रांची के श्याम भक्तों का जत्था सुरेश सरावगी एवं राजीव रंजन मित्तल के नेतृत्व में 25 फरवरी को खाटु धाम के लिए प्रस्थान करेगा।
बाबा को निशान ध्वजा अर्पित करने से पहले ध्वजा निशान का पूजन का आयोजन 19 फरवरी, बुधवार को निज मंदिर खाटु श्याम जी में एकादशी के पावन दिवस पर इस पुनीत कार्य को किया गया।श्री श्याम प्रभु का भव्य एवं मनोरम श्रृंगार गोपाल मुरारका, अशोक लडिया एवं मनोज खेतान ने किया एवं मनमोहक (वस्त्र) बागा पहनाया गया।
रात्रि 9 बजे श्री श्याम मित्र मण्डल रांची के सदस्य डा सुनील रूंगटा ने सपरिवार गणेश पूजन कर दिव्य ज्योत प्रज्जवलित किया। खाटु धाम में बाबा को निशान ध्वजा अर्पित करने वाले सभी श्रद्धालुओं ने कर्मवार अपने परिवारजनों संग निशान पूजन एवं संकल्प का कार्य सम्पन्न किया।
सम्पूर्ण मंदिर परिसर में निशान ध्वजा को लगाया गया था जिसे स्पर्श कर श्याम प्रेमी भाव विभोर होते रहे और अपने अरदास करते रहे। दिव्य ज्योत प्रज्जवलित कर श्री गणेश वंदना द्वारा बाबा के दरबार में भजनों की गंगा श्रद्धालुओं द्वारा बहायी गई। कृष्ण कुमार अग्रवाल ने गजानन्द सरकार पधारो र्कीतन की सब तैयारी हैं, श्रवण ढाढनिया ने मंगलवार तेरा है शनिवार तेरा है बंजरगी सम्भालों यह परिवार तेरा है, अरूण राजगढ़िया ने गुरूजी का, सलज अग्रवाल ने राणी सती दादी जी का एवं गौरव अग्रवाल ने श्री श्याम बाबा का भजन गाकर बाबा के दरबार में हाजरी लगाई। वार्षिकोत्सव पर बाबा को रिझाने कोलकाता से आए सुप्रसिद्ध भजन गायक पारस बगडिया ने बडे ही भावपूर्ण भजनों से दरबार में उपस्थिति श्रद्धालुओं को झूमने पर विवश कर दिया। बाबा को पंचमेवा, पेड़ा, दुध, रबड़ी, फल, चना, गुड, पान आदि का भोग अर्पित किया गया।