धनबाद : रविवार की दोपहर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। घटना के विरोध में दुकानदारों ने 3 युवकों को धर-दबोचा। इसके बाद इनकी जमकर पिटाई की गई। मामला शहर के सदर थाना क्षेत्र स्थित हीरापुर हरि मंदिर के समीप का है। घटना की सूचना मिलने के पास मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों को हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
घटना में 6 लोगों को चोटें आई हैं।बताया जा रहा है कि गत 1 जनवरी की देर शाम 2 युवक मिठाई दुकान में कुछ सामान खरीदने आए थे। जहां पर दोनों युवकों ने जहां-तहां थूकना शुरू कर दिया। दुकानदार ने जब युवकों को मना किया तो युवक अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे। धीरे-धीरे विवाद बढ़ गया। शोर सुनकर थोड़ी देर में आसपास के दुकानदार मौके पर पहुंच गए।
इसके बाद हंगामा कर रहे युवकों को किसी तरह से हटाया गया। रविवार को दोनों युवक अपने 5 और साथियों के साथ फिर एक बार मिठाई दुकान पहुंच गए। इस दौरान दुकानदार के भाई अपनी दुकान में अकेले थे। युवकों ने समूह बनाकर उन पर हमला कर दिया। इसमें दुकानदार के भाई को गंभीर चोटें आई । बीच बचाव करने गए दूसरे दुकानदारों पर भी लाठी डंडे और बेल्ट से हमला किया गया।
थोड़ी देर में दुकान पर हमले की खबर आसपास फैल गई। इसके बाद सभी दुकानदार व स्थानीय लोग मौके पर एकत्र हो गए। भीड़ बढ़ते हुए देखकर 4 युवक मौके से फरार हो गए। वहीं 3 युवक भीड़ के हत्थे चढ़ गए। लोगों ने इन तीनों युवकों को जमकर पीटा। मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची सदर थाने की पुलिस ने तीनों युवकों को भीड़ के चंगुल से निकाला। उन्हें थाना ले गई। बताया जा रहा है कि पकड़े गए युवक पास के ही मोहल्ले में फुटपाथ पर दुकान लगाते हैं।