रांची: मुस्लिम संगठन इमारत ए शरिया के लोग रांची के कर्बला चौक के पास बैठक करने की कोशिश की. पुलिस द्वारा बैठक रोकने पर विवाद उत्पन्न हो गया और लोग भड़क गए. राजधानी के हिंद पीढ़ी मोहल्ला, बड़ा तालाब क्षेत्र, कर्बला चौक, सुजाता चौक, डेली मार्केट थाना इलाका सहित विभिन्न चौक चौराहों पर किसी भी तरह की भीड़ जमा करने पर रोक लगाई गयी है. इन सभी क्षेत्रों में धारा 144 लागू है.
इसके बावजूद भी इमारत ए शरिया के बिहार, झारखंड और ओड़िशा के मौलाना के द्वारा कर्बला चौक के पास गुदड़ी टोला के पास कुछ लोग जमा हो गए और मृतकों के परिजनों से मिलने का प्रयास करने लगे. इमारत ए शरिया के मौलानाओं को देख स्थानीय लोग एकजुट होने लगे और प्रशासन एवं राज्य सरकार पर सवाल उठाने का काम करने लगे. जैसे ही स्थानीय लोगों के एकजुट होने की सूचना पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों को मिली.
वैसे ही मौके पर सिटी डीएसपी दीपक महतो मौके पर पहुंच गए और मौके पर भीड़ जमा कर रहे लोगों को अपने अपने घर जाने को कहा. पुलिस को देकर स्थानीय लोग भी आक्रोशित हो गए और पुलिस के साथ कहासुनी होने लगी. लेकिन प्रशासन के लोगों ने समझदारी से काम लिया और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और उनको उनके घर जाने की अपील की. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह बताया गया कि इमारत ए शरिया के बिहार, झारखंड और ओड़िशा के मौलानाओं के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की तैयारी की जा रही थी. जिसको पुलिस ने साफ मना कर दिया. इस कारण भी स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया.