Bokaro : बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी में एक दर्दनाक घटना घाट गयी. जहां 500 मेगावाट वाले ए पावर प्लांट में एक ठेका मजदूर की मौत हो गयी. यह घटना गुरुवार की सुबह करीब 8 बजे घटी. मिली जानकारी के अनुसार वह मजदूर कंपनी की इएसपी के ओवरवायलिंग कार्य में तैनात था. वह केआर कंस्ट्रक्शन कंपनी में बतौर हेल्पर काम करता था. मृतक की पहचान जरवा बस्ती निवासी अशोक भुइयां के रूप में हुई है.
ड्यूटी पर आने के बाद से ही खराब होने लगी थी तबीयत
बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह अशोक भुईयां की तबीयत ड्यूटी पर आने के बाद से ही खराब होने लगी थी. जिस कारण वह अपने कार्यस्थल पर लेट से पहुंचा. लेकिन इसके बाद से ही उसकी स्थिति और बिगड़ने लगी. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसके साथी मजदूर उसे पास में स्थित एक स्थानीय अस्पताल में ले गये. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
ग्रामीणों और परिजनों ने जाम किया मेन गेट
इसके बाद पावर प्लांट में ओवरवायलिंग के कार्य में लगे सभी मजदूरों ने काम बंद कर दिया. परिजन समेत अन्य मजदूर और जरवा बस्ती के ग्रामीणों ने शव के साथ पावर प्लांट का मेन गेट जाम कर दिया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
Also Read : झारखंड में तेज बारिश और ओलावृष्टि, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 10 April 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : राजस्थान का ट्रक ड्राइवर गुमला में धराया, 30 लाख का माल जब्त
Also Read : भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने की डीजीपी से मुलाकात,अनिल महतो टाईगर हत्याकांड के मुख्य आरोपी का हो अविलंब खुलासा
Also Read : शिक्षा मंत्री ने 224 चौकीदारों को बांटे नियुक्ति पत्र
Also Read : ड्रोन कैमरा, 3 लाख नगद के साथ तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार
Also Read : कुंवर लोहरा को लगभग 2 साल बाद मिला न्याय
Also Read : अनिल टाइगर ह’त्याकांड : ATS की रिमांड पर सन्नी सिंह, रांची पुलिस जल्द करेगी खुलासा