हजारीबाग : जिले में 36 घंटों से लगातार हो रही बारिश ने आम लोगों का जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. वहीं, हजारीबाग नगर निगम की पोल खोलकर रख दी है. जगह-जगह नालियां जाम रहने से नाली का पानी सड़क पर आ गया है और गली में पानी का बहाव होने से लोगों को दिक्कत हो रही है. स्थानीय लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द नालियों की साफ-सफाई करवाई जाए, ताकि सड़क पर जमा पानी हटे और लोगों को परेशानी ना हो. उन्होंने यह भी बताया कि आए दिन फ्रेंड्स कॉलोनी पगमिल में पानी जमा रहने से सड़क दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं. बाइक वाले भी गिरकर घायल हो रहे हैं. इस पर प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है.
क्या कहते हैं स्थानीय लोग
इधर, लगातार बारिश से लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं. हजारीबाग का न्यूनतम तापमान भी 22 डिग्री पहुंच गया है. हजारीबाग की ज्यादातर गलियों में पानी भर गया है और लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. वहीं, नदियां भी ऊफान पर हैं. हजारीबाग के स्थानीय लोग बताते हैं कि इस सीजन की यह पहली अच्छी बारिश है, जिससे लोगों के चेहरे पर खुशी देखी जा रही है. किसान के खेतों की सिंचाई के लिए नदियों में भरपूर मात्रा में पानी आ गया है. वहीं धान को भी इससे थोड़ी राहत मिलेगी.