रांची : झारखंड में आज सुबह से ही राज्य के कई जिलों में छापेमारी का सिलसिला शुरू हुआ जो अब तक जारी है. धनबाद मंडल कारा में छापामारी की खबर के बाद अब साहिबगंज के मंडल कारा में भी पुलिस की छापेमारी की खबर आयी है. मिली जानकारी के अनुसार आज सोमवार को अहले सुबह भारी संख्या में पुलिस बल ने साहिबगंज जेल में पहुंच कर छापेमारी अभियान चलाया है.
करीब ढ़ाई घंटे तक चले इस छापेमारी में जेल के सभी वार्ड, वार्ड के शौचालय, सुरक्षा कर्मियों के ठिकानों सहित जेल की चाहरदिवारी की भी बारीकी से जांच की गई. हालांकि, जांच के दौरान कोई आपत्तिजनक चीज बरामद नहीं हुई है. छापेमारी का नेतृत्व साहिबगंज डीसी और एसपी ने किया. सुबह भारी संख्या में पुलिस बल को देखकर जेल में हड़कंप मच गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कैदियों ने रोजाना मिलने वाले भोजन के मामले में पहले में कोई शिकायत की थी, जिसको लेकर साहिबगंज डीसी के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया है.
मौके पर जिला के कई पदाधिकारी व नगर थाना प्रभारी, अमित कुमार गुप्ता, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी प्रणीत पटेल, मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश व बोरियो थाना प्रभारी निरंजन कच्छप समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद दिखी. बता दें कि धनबाद मंडल कारा में भी आज सोमवार तड़के छापा मारा गया है. गौरतलब है कि इसी महीने जेल के भीतर गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या के बाद पुलिस-प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर है. हाईकोर्ट ने भी मामले में संज्ञान लिया है.