बोकारो: धनबाद लोकसभा क्षेत्र के इंडिया महागठबंधन की प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने रविवार 12 मई को भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो को जमकर लताड़ा. उन्होंने बोकारो सेक्टर-4 के फुटपाथ दुकानदारों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस आदमी के अंदर बड़ों का सम्मान करना नहीं आता वो जनता का क्या प्रतिनिधित्व करेगा. अपनी पराजय को सामने देख भाजपा प्रत्याशी अब निजी हमले करने पर उतर आए है. कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने कहा कि एक चाय बेचने वाले जब देश के प्रधानमंत्री बन सकते हैं तो मेरे ससुर छोटे दुकान चलाकर राजनीति में बड़े मुकाम बनाए तो इसमें हर्ज क्या है. मेरे ससुर कोई अपराध तो नहीं किए. महागठबंधन प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने भाजपा प्रत्याशी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि ढुलू महतो ने मेरे परिवार पर अकारण उंगली उठाकर अपने मानसिकता का परिचय दिया है. 25 मई को हमारी जनता इसका जवाब जरूर देगी. अनुपमा सिंह ने लोगों को आह्वान करते हुए कहा कि 25 तारीख को ज्यादा से ज्यादा मताधिकार का प्रयोग कर ओछी मानसिकता के लोगों को करारा जवाब दें. साथ ही कहा कि चुनाव लड़ने का उनका एकमात्र स्वार्थ जनता की सेवा करना है. फुटपाथ दुकानदारों से कहा कि आप हमें ताकत दें, मैं आप लोगों को हक व अधिकार दिलाऊंगी. उन्होंने लोगों से अपील की कि इंडिया महगठबंधन के पक्ष में अपना कीमती वोट डालकर बोकारो व धनबाद को बाघमारा बनने से बचा लीजिए. मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने मातृत्व दिवस पर सभी को शुभकामनाएं दी. इससे पूर्व अनुपमा सिंह सेक्टर-4 स्थित चर्च में आयोजित प्रार्थना सभा में शामिल हुईं. बोकारो के नया मोड़ स्थित बिरसा आश्रम में असंगठित मजदूरों की बैठक, बीएसएलएलएच कालोनी स्थित हनुमान मंदिर के सामने आयोजित जनसंपर्क अभियान में भी शामिल हुई. बोकारो के कई जगहों व चीरा चास स्थित केके सिंह कालोनी में आयोजित बैठक एवं जनसंपर्क अभियान में शामिल होकर आशीर्वाद मांगा.