रांची: कांटाटोली फ्लाइओवर का निर्माण कार्य प्रगति पर है. पिलर के लिए गड्ढा खोदनेवाली मोनो पाइल मशीन बहूबाजार के समीप बिशप स्कूल के पास आ गयी है. इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने सुजाता चौक से सिरमटोली चौक, बहूबाजार चौक होते हुए कांटाटोली चौक की ओर जानेवाले वाहनों को बहूबाजार के पास से बायीं ओर डायवर्ट कर दिया है. शनिवार से बहूबाजार से दोपहिया व चारपहिया वाहन कर्बला चौक जानेवाले रास्ते में मुड़ जायेंगे.
उस रास्ते में आगे आने पर संत पॉल स्कूल के सामने से दाहिने मुड़ कर बसर टोली होते हुए बिशप स्कूल की बाउंड्री के बगल में निकलेंगे और कांटाटोली चौक की ओर जायेंगे. जबकि, कांटाटोली की ओर से स्टेशन व सुजाता चौक की ओर जानेवाले वाहन पूर्व की तरह जा पायेंगे. सुजाता चौक, सिरमटोली से कचहरी की ओर जानेवाले ई-रिक्शा व ऑटो पूर्व की तरह बहूबाजार चौक से कर्बला चौक होते हुए मिशन चौक, प्लाजा चौक, न्यूक्लियस मॉल के पास निकल कर सर्कुलर रोड में प्रवेश करेंगे.