Patna: पटना के गांधी मैदान से गायघाट जाने वाले लोगों को अगले साल से जाम से छुटकारा मिल जायेगा. अशोक राजपथ पर बढ़ते वाहनों के दबाव से निबटने के लिए डबल डेकर फ्लाइओवर का निर्माण किया जा रहा है. इसका आधे से अधिक निर्माण कार्य पूरा हो गया है. अनुमान है कि जनवरी, 2025 तक इसका काम पूरा कर लिया जायेगा.
यह कहना है डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह का. उन्होंने जिले में चल रहे दर्जनों निर्माण कार्यों का जायजा लिया. डबल डेकर फ्लाइओवर के निर्माण कार्य का लिया जायजा निरीक्षण के दौरान उन्होंने करगिल चौक से पटना सायंस कॉलेज तक डबल डेकर फ्लाइओवर के निर्माण कार्य को देखा. उन्होंने कहा कि बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा तेजी से कार्य किया जा रहा है. डबल डेकर फ्लाइओवर और कृष्णाघाट संपर्क पथ बनने से पटना विवि के विद्यार्थियों व शिक्षकों प्रा, प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं, मरीजों,डॉक्टरों सहित सभी आम नागरिकों को काफी सुविधा मिलेगी.