गुमला : जिले के सिसई प्रखंड अंतर्गत रेडवा स्थित RKD कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्लांट में कार्यरत चालक बनारसी यादव (24) की सड़क हादसे में मौत हो गई. इस सूचना पर सैकड़ो की संख्या में मजदूर और परिजन शव को लेकर प्लांट में ही धरने पर बैठ गए और मुआवजा की मांग पर अड़ गए. घटना की सूचना पाकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेश प्रसाद यादव सहित अन्य मौके पर पहुंचे और परिजनों से बातचीत की. इसके बाद अधिकारियों की उपस्थिति में कंपनी द्वारा पीड़ित परिवार को ₹50 हजार कैश समेत 5,00,000 रुपए का चेक दिया गया. साथ ही कर्मचारियों ने एक दिन का वेतन देने का भी फैसला लिया. इसके बाद पीड़ित परिजन धरने से उठे और शव को लेकर पैतृक गांव रवाना हुए.
Banarasi Yadav Compensation compensation distribution driver's death gumla laborer one day's salary Protest Redwa RKD company RKD कंपनी Road Accident Sisai block subdivision police Suresh Prasad Yadav victim's family अनुमंडल पुलिस एक दिन का वेतन गुमला चालक की मौत धरना पीड़ित परिवार बनारसी यादव मजदूर मुआवजा मुआवजा वितरण रेडवा सड़क हादसा सिसई प्रखंड सुरेश प्रसाद यादव ₹5 lakh check ₹5 लाख चेक ₹50 thousand ₹50 हजार