रांची: झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने देर रात गिरफ्तार कर लिया. जमीन घोटाला मामले में लंबी पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि बुधवार 31 जनवरी को कड़ी सुरक्षा में ईडी के अधिकारी सीएम आवास में उनसे पूछताछ करने गए थे. इसके बाद विधायक सरयू राय ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री के पद से त्यागपत्र देने के बाद झारखंड में कोई मुख्यमंत्री नहीं है. कोई सरकार नहीं है. राज्य में संवैधानिक संकट उत्पन्न हो गया है. वैकल्पिक सरकार बन जाने तक राज्य में अल्पकालिक राष्ट्रपति शासन ही एकमात्र विकल्प है.

Share.
Exit mobile version