नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 117वें एपिसोड में आज 29 दिसंबर को कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि 2025 में संविधान को लागू हुए 75 साल पूरे हो रहे हैं, जो पूरे देश के लिए गर्व की बात है. मोदी ने बताया कि भारतीय संविधान समय की हर कसौटी पर खरा उतरा है और यह हमारे मार्गदर्शन के लिए एक गाइडिंग लाइट है.
इस अवसर पर उन्होंने constitution75.com नामक एक नई वेबसाइट का जिक्र किया, जहाँ लोग संविधान की प्रस्तावना पढ़कर अपना वीडियो अपलोड कर सकते हैं और संविधान से जुड़े सवालों के जवाब भी प्राप्त कर सकते हैं.
महाकुंभ की विविधता व विशालता पर चर्चा
इसके अलावा, पीएम मोदी ने महाकुंभ के आयोजन की विशेषताओं पर भी चर्चा की, खासतौर पर इसके विशालता और विविधता को लेकर. उन्होंने बताया कि 2025 के महाकुंभ में पहली बार एआई चैटबोट का प्रयोग किया जाएगा, जिससे श्रद्धालु 11 भारतीय भाषाओं में कुंभ से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. इसके अलावा, डिजिटल नेविगेशन और एआई संचालित कैमरों के माध्यम से श्रद्धालुओं की मदद की जाएगी, ताकि वे महाकुंभ के विभिन्न स्थानों तक पहुंच सकें और खोया-पाया केंद्र की सहायता प्राप्त कर सकें.
माओवाद के गढ़ बस्तर में ओलंपिक
प्रधानमंत्री मोदी ने बस्तर में हो रहे एक अनोखे आयोजन, बस्तर ओलंपिक का भी उल्लेख किया. यह ओलंपिक क्षेत्र में एक नई क्रांति का प्रतीक बन रहा है, और यह एक ऐसे क्षेत्र में हो रहा है, जो कभी माओवादी हिंसा का गवाह था. ओलंपिक का शुभंकर ‘वन भैंसा’ और ‘पहाड़ी मैना’ हैं, जो बस्तर की समृद्ध संस्कृति को दर्शाते हैं.
‘KTB-भारत हैं हम’ एनिमेशन सीरीज़ पर की चर्चा
साथ ही, प्रधानमंत्री ने भारतीय सिनेमा की महान हस्तियों, राज कपूर और मोहम्मद रफी को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि राज कपूर ने फिल्में के माध्यम से भारत की सॉफ्ट पावर को वैश्विक स्तर पर प्रस्तुत किया, और रफी साहब की आवाज ने हर भावना को जीवंत किया. इसके अलावा मोदी ने बच्चों के लिए ‘KTB-भारत हैं हम’ नामक एनिमेशन सीरीज़ का भी जिक्र किया, जो भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अनजाने नायकों की कहानियाँ प्रस्तुत करती है.
https://x.com/narendramodi/status/1873240111350960284
Also Read: 8 बांग्लादेशी नागरिक पकड़े गए, जंगल के रास्ते किया था भारत में प्रवेश