रामगढ़: संविधान दिवस के अवसर पर व्यवहार न्यायालय, रामगढ़ परिसर में ब्रजेश कुमार गौतम, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रामगढ़ के मार्गदर्शन में संविधान दिवस मनाया गया. शनिवार को सभी न्यायिक पदाधिकारी के साथ व्यवहार न्यायालय, रामगढ़ के सभी कर्मचारियों ने भारत के संविधान के उद्देशिका को पढ़ा. इस मौके पर जिला जज ने बताया कि देश में आज यानि 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जा रहा है. आजाद भारत के इतिहास में 26 नवंबर की खास अहमियत है. दरअसल यही वह दिन है, जब गुलामी की जंजीरों से आजाद होकर अपने स्वतंत्र अस्तित्व को आकार देने का प्रयास कर रहे राष्ट्र ने संविधान को अंगीकार किया. इसी दिन संविधान सभा ने इसे अपनी स्वीकृति दी थी. इस वजह से इस दिन को ‘संविधान दिवस’ के तौर पर मनाया जाता है. भारत ने 1949 को आज ही के दिन संविधान को अंगीकार किया था. पारा लीगल वोलेंटियर्स, रामगढ़ जिले के सभी प्रखंडों में आज भारत संविधान दिवस के अवसर पर लोगों के साथ मिलकर उद्देशिका को पढ़ा और लोगों को जागरूक किया.

ये भी पढ़ें: बोकारो: संविधान दिवस पर राष्ट्रीय एकता और अखंडता की ली गई शपथ

Share.
Exit mobile version