बक्सर: जिले के डुमरांव स्थित बीएमपी कैंप में एक सिपाही का शव फंदे से लटका मिलने से हड़कंप मच गया है. अजय कुमार राय 2008 बैच का सिपाही था. हाल ही में छुट्टी से लौटा था और दो दिन पहले से कमांडेंट से अतिरिक्त छुट्टी लेकर गायब था. बता दें कि बुधवार की सुबह जब कैंपस में बने सामूहिक शौचालय से दुर्गंध आने लगी तो वहां जांच के लिए पहुंची टीम ने सबसे अंतिम शौचालय में सिपाही का शव फंदे से लटका हुआ पाया . सिपाही का मोबाइल फोन भी पानी में गिरा हुआ था. थानाध्यक्ष शम्भू भगत ने पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और एफएसएल टीम को सूचित कर दिया गया है.
अजय कुमार राय सुपौल का रहने वाला था और चार दिन पहले अपने घर से वापस कैंप आया था. उसके बाद दो दिनों की छुट्टी लेकर वह गायब हो गया. प्रारंभिक जांच में यह प्रतीत हो रहा है कि उसने घर से आने के बाद पहले ही दिन फांसी लगा ली. शौचालय का दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण किसी को इसकी जानकारी नहीं मिली. शव के पास से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है.