धनबाद: जिले के पूर्वी टुंडी स्थित CRPF कैंप में सोमवार सुबह एक सिपाही को गोली लग गई, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए SNMMCH में भर्ती कराया गया. हालांकि, चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक सिपाही की पहचान हवलदार नंदकिशोर सिंह के रूप में की गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, नंदकिशोर सिंह राइफल साफ कर रहे थे, तभी दुर्घटनावश गोली चल गई, जो उनके सिर पर लग गई. इसके बाद, उनके सहकर्मियों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही सिटी SP अजीत कुमार, DSP विधि व्यवस्था नौशाद आलम सहित अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे.