धनबाद : कौवाबांध में स्थित वास्तु विहार फेस टू उत्तरायण में नमाजगाह निर्माण को लेकर उत्पन्न विवाद का निपटारा आज त्रिपक्षीय वार्ता के साथ हो गया. गोविंदपुर थाना परिसर में थाना प्रभारी एवं अंचलाधिकारी के प्रतिनिधि अंचल निरीक्षक कुमार सत्यम भारद्वाज की मौजूदगी में वास्तु विहार के ऑनर और वहां की सोसायटी निर्माण के पक्ष-विपक्ष में शामिल लोगों की मौजूदगी में बैठक हुई. बैठक में सर्व सहमति से समस्या का समाधान निकालने की कोशिश हुई. जिसमें वास्तु विहार प्रबंधन ने स्पष्ट किया कि यह सोसाइटी पूर्ण रूप से हिंदू समाज के लिए बनाया गया है. इसमें मस्जिद, चर्च अथवा किसी अन्य समाज के लिए किसी तरह के प्रार्थना का नमाजगाह निर्माण का कोई जिक्र नहीं किया गया है. इसके बाद CI एवं थाना प्रभारी ने ऑनर को निर्देश दिया कि विवादित स्थल पर हुए निर्माण को 12 घंटे के अंदर हटा ले.
इसे भी पढ़ें: ‘बिग बॉस’ फेम आयशा खान की चमकीं किस्मत, इस फिल्म का बनीं हिस्सा