Joharlive Team
- तीन माह से अधिक बकाया होने पर होगी कार्रवाई
- प्रतिदिन 500 कनेक्शन काटने का है ल्रक्ष्य, 33 टीम सक्रीय
रांचीः राजधानी के 12 हजार उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन कभी भी कट सकते हैं। ये ऐसे उपभोक्ता हैं, जिन्होंने कम से कम तीन महीने से बिल का भुगतान नहीं किया है, या जिनका बकाया सिक्योरिटी अमाउंट से अधिक हो गया है। कार्रवाई के लिहाज से इनके कनेक्शन काटे जाएंगे।कनेक्शन काटे जाने की प्रक्रिया गुरुवार से शुरु हो गयी है।
झारखंड बिजली वितरण निगम की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक रांची में प्रतिदिन 500 कनेक्शन काटे जाने का लक्ष्य है। इसके लिए जिले के सात डिविजन में कुल 33 टीमें बनी हैं। विद्युत अधीक्षण अभियंता पीके श्रीवास्तव ने बताया कि सभी डिविजन के कार्यपालक, सहायक व कणीय अभियंताओं को दिशा-निर्देश दिए गये हैं।
इस महीने 80 करोड़ रुपये वसूलेगा जेबीवीएनएल –
बिजली निगम की कोशिश है कि इस महीने उपभोक्तओं से कुल 80 करोड़ रुपये की वसूली हो। इसके लिए बकाएदारों से पैसों की वसूली बेहद जरूरी है। बताया गया कि बिजली बिल के भुगतान के लिए ईजी बिजली एप या जेबीवीएनएल के वेबसाइट पर जा कर भी बिल का भुगतान किया जा सकता है।