रांची: झारखंड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य और कांग्रेस की चुनाव आचार संहिता समिति के अध्यक्ष बंधु तिर्की ने 30 अक्टूबर को मांडर विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क अभियान को संबोधित किया. तिर्की ने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठबंधन सरकार ने पिछले पांच वर्षों में झारखंड के विकास के लिए अभूतपूर्व काम किया है. तिर्की ने कहा, “अबकी बार भी झारखंड के लोगों की भावना कांग्रेस के साथ है. मांडर की जनता जानती है कि विशेषकर आदिवासियों और मूलवासियों के विकास के लिए कांग्रेस की जीत आवश्यक है.” उन्होंने हेमंत सरकार द्वारा जनहित के लिए विभिन्न योजनाओं को लागू करने के प्रयासों को भी रेखांकित किया. तिर्की ने ग्रामीणों को बताया कि सरकार ने इन योजनाओं का फायदा सीधे जनता तक पहुंचाया है. इस अवसर पर, उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव में इंडिया गठबंधन की प्रचंड जीत सुनिश्चित है, जिसके बाद हर महिला के खाते में हर वर्ष एक लाख रुपये देने की योजना है.

 

 

Share.
Exit mobile version