गुजरात : गुजरात के इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) में शराब से हटे प्रतिबंध पर सियासी बवाल मच गया है. गुजरात में कांग्रेस अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल ने भाजपा सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि ‘समझ नहीं आ रहा है कि कौन सी बड़ी आमदनी इनको दिख गई है या उन्हें इतना पैसा किसने दे दिया कि उन्होंने प्रतिबंध हटाने का फैसला कर लिया.’
उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत परेशान हूं कि महात्मा गांधी की जन्मस्थली होने के नाते गुजरात हमेशा नशा और शराब से दूर रहा है. आज गुजरात सरकार ने गांधीनगर के गिफ्ट सिटी में शराबबंदी हटाने का फैसला किया है. लोग यहां शराब पीएंगे. इस तरह के फैसले से मेरे गुजरात को बड़ा नुकसान होने जा रहा है. शराबबंदी के कारण गुजरात फल-फूल रहा था, आज भाजपा ने इसे बर्बाद करने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि पूरे गुजरात में भाजपा के हफ्ते चलते हैं. पैसे खाते हैं. प्रतिबंध होने के बावजूद नशे के पदार्थ उपलब्ध हैं. इस पर सख्त करनी चाहिए. शराबबंदी नीति को सख्त करने के बजाय वे पिछले दरवाजे से शराबबंदी को हटाने की कोशिश कर रहे हैं. ये दुख की बात है.
बताते चलें कि शुक्रवार को गुजरात सरकार ने गिफ्टी सिटी में शराब पर लगे प्रतिबंध को हटाने का फैसला लिया. वैश्विक कारोबारी माहौल उपलब्ध कराने के लिए यह निर्णय लिया गया है. बता दें कि महात्मा गांधी के गृह राज्य होने के कारण गुजरात के गठन के बाद से यहां शराब के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और खपत पर प्रतिबंध है. गिफ्ट सिटी के अलावा राज्य के किसी अन्य क्षेत्र को कभी भी इस तरह की छूट नहीं दी गई है.
इसे भी पढ़ें: Hijab Controversy : कर्नाटक में हिजाब पर लगा प्रतिबंध हटाने पर भाजपा रेस, कहा- युवाओं को धार्मिक आधार पर बांट रही सरकार
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी हालिया हिट फिल्म 'भूल भुलैया 3' की सक्सेस का…
नई दिल्ली: दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में संविधान दिवस के कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस सांसद…
मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी जिले के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के बलुआ गुआबारी में पैक्स…
रांची: रांची के उपायुक्त वरुण रंजन ने मंगलवार को समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित सभागार में जिले…
नई दिल्ली: 26 नवंबर को संविधान की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू…
This website uses cookies.