देवघर: पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कहा कि संसद में संविधान निर्माता पर गृहमंत्री का दिया गया बयान अशोभनीय है। मामले में गृहमंत्री के इस्तीफे और सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग को लेकर 24 दिसंबर को जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से डीसी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। यह कार्यक्रम पूरे देश में हो रहा है। गृहमंत्री ने अपमानित करने वाले शब्द का इस्तेमाल संविधान निर्माता के लिए किया है। इससे पिछड़ा समाज अपमानित महसूस कर रहा है। कांग्रेस संसद में भी इसका विरोध कर रही है। हमलोग नरेंद्र मोदी और आरएसएस प्रमुख से भी मांग किये हैं कि अमित शाह को गृहमंत्री के पद से हटाया जाए। ये इस पद के लायक नहीं है। यह बात अब जाहिर हो चुकी है कि भाजपा झूठ-फरेब के आधार पर राज करने में महारथ हासिल कर चुकी है। भाजपाइयों ने राहुल गांधी पर झूठा मुकदमा कराया है। जबकि राहुल गांधी उस समय वहां मौजूद भी नहीं थे। सपा सांसद जया बच्चन ने इस बात की पुष्टि भी की है। राहुल गांधी को बदनाम करने के लिए मुकदमा कराया गया है। हमलोगों की मांग है कि सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच हो। फुटेज में यह भी दिखेगा कि भाजपा सांसद के हाथ में डंडे भी थे। लेकिन अबतक फुटेज की जांच नहीं हो पाई है। भाजपा ऐसा इसलिए कर रही है कि क्योंकि इन्होंने जितने भी वादे किए थे, उसे पूरा नहीं कर पाए हैं। गैस के दाम कम करना, नौकरी, किसानों का ऋण माफी जैसे किसी भी वादे को पूरा नहीं कर पा रही है। वन नेशन-वन इलेक्शन संभव नहीं है। लोग इसी में उलझे रहे और सारे वादे भूल जाए। लेकिन बाबा साहेब को अपमानित करने वाले जबतक इस्तीफा नहीं देंगे और माफी नहीं मानेंगे, तब तक कांग्रेस का आंदोलन चलता रहेगा। संविधान को बदलने की साजिश में भी भाजपा नाकाम हो गई। सीबीआई, चुनाव आयोग, इडी जैसी केंद्रीय एजेंसियों को दुरुपयोग बंद कर चुनाव कराए तो भाजपा को पता चलेगा।