सरगुजा: कांग्रेस के “संपत्ति पुनर्वितरण” चुनावी वादे पर छिड़े राजनीतिक घमासान के बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के सैम पित्रोदा द्वारा ‘विरासत कर’ जैसे कानून की वकालत करने वाली टिप्पणी पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस नहीं चाहती कि देशवासियों की संपत्ति उनके बच्चों को मिले. पीएम मोदी ने कहा कि शाही परिवार के राजकुमार के सलाहकार ने कहा है कि मध्यम वर्ग पर अधिक कर लगाया जाना चाहिए. अब ये लोग इससे एक कदम आगे बढ़ गए हैं, कांग्रेस का कहना है कि वह विरासत कर लगाएगी, और वह विरासत में माता-पिता से प्राप्त संपत्ति पर भी कर लगाएगी. आपने अपनी मेहनत से जो संपत्ति अर्जित की है, वह आपके बच्चों को नहीं दी जाएगी.
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस का मंत्र है ‘जिंदगी के साथ भी लूटो, जिंदगी के बाद भी लूटो’. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पंजे आपसे वह भी छीन लेंगे. जब तक आप जीवित हैं, कांग्रेस अधिक कर लगाएगी और जब आप जीवित नहीं रहेंगे, तो यह आप पर विरासत कर का बोझ डालेगी. वे लोग जो पूरी कांग्रेस पार्टी को अपना मानते थे उन्होंने कहा कि पैतृक संपत्ति को अपने बच्चों को सौंप दिया, अब नहीं चाहते कि भारतीय अपनी संपत्ति को अपने बच्चों को सौंपें.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस के ‘क्रांतिकारी’ घोषणापत्र को देखकर घबरा गई है भाजपा: राहुल गांधी