रांचीः कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन शुक्रवार को किया जा रहा है. झारखंड में भी कांग्रेस पार्टी इसको लेकर रेस नजर आ रही है. शुक्रवार को अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत पार्टी नेता राजभवन घेराव करने पहुंचे. यहां पर सुरक्षा बलों द्वारा झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर समेत विधायक और भारी संख्या में कार्यकर्ता गिरफ्तार किए गए हैं.
पार्टी के प्रदेश कार्यालय से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर के नेतृत्व में राजभवन घेराव मार्च शुरू हो गया. इस मार्च में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता सहित बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता शामिल दिखे.
राजभवन घेराव के पास बंधु तिर्की, विधायक अनूप सिंह भी उनके साथ शामिल हुए. लेकिन राजभवन के पास सुरक्षा की कोई मुकम्मल व्यवस्था रांची पुलिस की ओर से नहीं की गयी थी.
ऐसे में आंदोलित कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता राजभवन के गेट तक पहुंच गए और केद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
राजभवन के पास स्थिति को बिगड़ता देख आनन फानन में राजभवन के बाहर पुलिस प्रशासन की ओर से बैरिकेडिंग लगाने का प्रयास किया गया. इसके बावजूद कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता कांग्रेस का झंडा लेकर राजभवन के ठीक गेट के सामने तक पहुंच गए और गेट के सामने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे. इसक बाद में पुलिस के अधिकारियों द्वारा हल्का बल प्रयोग और फिर समझा-बुझाकर सभी को राजभवन के गेट के सामने से हटाया गया. इसके बाद रांची पुलिस ने सभी कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार कर लिया. फिर तमाम गिरफ्तार नेताओं और कार्यकर्ताओं को बस में बैठाकर मोरहाबादी में बनाए गए अस्थायी जेल ले गए. जहां से उन्हें शाम के बाद छोड़ दिया जाएगा.