रांची : चार राज्यों के विधानसभा चुनावी रुझान में भाजपा ने तीन राज्यों में जीत हासिल कर ली है. तीन राज्यों में भाजपा ने बहुमत के साथ जीत हासिल की है. इस बार छत्तीसगढ़ में भी भाजपा ने परचम लहराया है. इस बंपर जीत से क्या आने वाले लोकसभा चुनाव परिणाम का यह ट्रेलर है. केंद्र में फिर से पीएम मोदी की सरकार बनेगी. इस बात से भाजपा के कार्यकर्ता पूरी तरह से कॉन्फिडेंस में हैं. चार राज्यों के रूझान का असर झारखंड में आनेवाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में दिखेगा? एक तरह से देखा जाये तो चार राज्यों के चुनाव में कांग्रेस के दावे खोखले साबित हुए. कांग्रेस को सिर्फ तेलंगाना में ही बढ़त बनायी हुए है. वहीं, तीन राज्यों में परचम लहराने के बाद भाजपा का कॉंफिडेंस लेवल हाई हो चुका है.
क्या कहते हैं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि ये तो केवल ट्रेलर है पूरी फिल्म तो अभी बाकि है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में जनता का जो विश्वास मिला उससे लगता है कि वहां की सरकार से जनता खुश नहीं थी. छत्तीसगढ़ की जनता विकास चाहती है और बता दूं कि वहां भाजपा ही विकास कर सकती है. उन्होंने कहा कि जहां तक तेलंगाना की बात है तो वहां भी भाजपा ने बेहतर काम किया है. जहां हमारी एक सीट थीं वहां हमने आठ सीटें और जोड़ दी हैं. भविष्य में पार्टी और बेहतर काम करेगी.
क्या कहते हैं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर
झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि चुनाव में जनता जो निर्णय लेती है वही सर्वोपरि होता है. हमलोगों ने मेहनत किया है और जनता ने क्या समझ कर वोट किया ये तो जनता ही जानेगी. लेकिन हार और जीत दोनों की समीक्षा होगी. हमारी ओर से जो गलती हुई उसपर चर्चा की जायेगी. समीक्षा के बाद ही कुछ कह पाऊंगा.
क्या कहते हैं नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी
नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि चारों राज्यों की जनता ने भाजपा पर विश्वास जताया है. तीन राज्यों में भाजपा बहुमत की तरफ है. यह सब मोदी मैजिक है. श्री बाउरी ने कहा कि इस चुनाव के परिणाम ने कांग्रेस के झूठ का पटाक्षेप भी किया है. जनता पूरी तरह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास करती है. चुनाव का नतीजा भी यही बता रहा है. कहा कि आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी का परचम पूरे देश में लहराएगा.
इसे भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का धनबाद दौरा, अलर्ट मोड पर प्रशासन