रांची: बांगलादेश मुक्ति युद्ध, 1971 की स्वर्ण जंयती पर देश को अब तक की सबसे बड़ी सैन्य जीत दिलाने व बांगलादेश निर्माण में दिवंगत प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी के ऐतिहासिक योगदान को उजागर करने के लिए शनिवार को कांग्रेस मुख्यालय रांची में शाम को बड़े एलईडी के माध्यम से भारत-पाकिस्तान युद्ध और बंगलादेश का निर्माण पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म चलायी गई. जिसे सैकड़ों कांग्रेसजन और आमजन ने भी इस फिल्म को देखा.
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि भारत को सबसे बड़ी जीत दिलाने वाली प्रधानमंत्री मंत्री स्व इन्दिरा गांधी के ऐतिहासिक योगदान को कभी भूलाया नहीं जा सकता. जिन्होंने विश्व का इतिहास ही नहीं, बल्कि भूगोल बदलने का भी कीर्तिमान स्थापित किया. इसके साथ ही यह गर्व की बात है कि झारखंड राज्य के भी परमवीर लांस नायक अलर्बट एक्का इस युद्ध में शामिल थे और विजय दिलवाने में इनकी भूमिका अहम थी. साथ में पोदना बलमुचू, लेवनूस किन्डो, नायक सुबेदार राफेल कन्डूलना, हवलदार बरनाबस किड़ो, हवलदार बनेसियएस किंडो को भी नमन करते हैं. आज के दिन हम उनके अदूत साहस को सलाम करते हैं यह युद्ध भारत के लिए ऐतिहासिक और हर देशवासी के हृदय में उमंग पैदा करने वाला साबित हुआ था. उन्होंने कहा कि इस युद्ध में करीब चार हजार भारतीय सैनिक वीरगति प्राप्त हो गए थे. हम आज उनके प्रति भी अपनी श्रद्धासुमन अर्पित करते है और नमन करते हैं.
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, राकेश सिन्हा, अमुल्य नीरज खलखो, विनय सिन्हा दीपू, रवीन्द्र सिंह, संजय लाल पासवान, राजीव रंजन प्रसाद, अमरेन्द्र सिंह, अशोक चौधरी, रामाकांत आनंद, डॉ कुमार राजा, डॉ राकेश किरण महतो, केदार पासवान, नेली नाथन, भानू बडाईक, सुरेन राम, जगदीश साहु, प्रभात कुमार, अरूण श्रीवास्तव, राजू राम, टिंकू वर्मा, हुसैन खान, छोटू सिंह, हर्ष कुमार, कालंदी, अख्तर अली, गुलाम रब्बानी, मो सफर, वेद प्रकाश तिवारी, रेशमी पिंगुआ, राखी कौर, राजीव प्रकाश चौधरी, अजय सिंह, रामानंद केशरी सहित सैकड़ो कांग्रेसजन शामिल थे.
ये भी पढ़ें: डॉ. राम मनोहर लोहिया ने मुख्यधारा से वंचित लोगों के अधिकार एवं समानता के लिए आवाज उठायी : राज्यपाल
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री कीर्ति सुरेश ने हाल ही में अपने लंबे रिश्ते…
पटना: बिहार विधानसभा में वक्फ संशोधन बिल को लेकर आज जमकर हंगामा हुआ. विधानसभा के…
This website uses cookies.