रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय में बुधवार को भारत के संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि मनायी. इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर व कांग्रेसजनों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने संविधान निर्माता डा. भीमराव अम्बेडकर के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर सच्चे देश भक्त, समाज सुधारक के रूप में हमेशा याद किये जाते रहेंगें. वे अपने कुशल आदर्श का एक अमित छाप छोड़ गये जिसे हमें उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारना चाहिए.

दलितों एवं पिछड़ी जाति को वर्षों के सामाजिक शोषण से मुक्त कराया

उन्होंने कहा कि डा. अम्बेडकर अपने जीवनपर्यंत संघर्ष से भारत की आत्मा कहे जाने वाले दलितों एवं पिछड़ी जाति को वर्षों के सामाजिक शोषण से मुक्त कराया. बाबा साहब भारत के संविधान निर्माता थे और उन्होंने भारत के संविधान में जो बातें उल्लेखित की है उनसे हम भारतीय खुली हवा में सांस ले रहे हैं, संविधान निर्माता ने हमे ऐसा अधिकार दिया है कि हम भारतीय अपनी भावना निःसंकोच एक दूसरे से व्यक्त कर सकते हैं. आज संविधान की रक्षा करने का समय है और हम संकल्प लेते हैं कि भारत के संवधान का रक्षा करेंगे.

इनकी रही मौजूदगी

इस अवसर पर मुख्य रूप पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, अमुल्य नीरज खलखो, राकेश सिन्हा, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद, धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जयशंकर पाठक, सूर्यकांत शुक्ला, केदार पासवान, गुंजन सिंह, सुरेन राम, जगदीश साहु, अरूण श्रीवास्तव, बशिष्ट लाल पासवान, अजय सिंह, राजू राम, भीम कुमार साहु, बिनोद खलखो, मिथलेश कुमार, टिंकू वर्मा, रामानंद केशरी सहित अन्य कांग्रेसजन शामिल थे.

 

Share.
Exit mobile version