Ranchi : पूर्व सांसद शिव प्रसाद साहू की जयंती कांग्रेसियों ने रांची में स्थित कांग्रेस भवन में मनाई. शिव प्रसाद साहू की जयंती के अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी सहित कांग्रेस जनो ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वर्गीय शिव प्रसाद साहू एक प्रतिभावान एवं परिश्रमी व्यक्ति थे. कार्यकर्ताओं का सम्मान करने एवं जनहित के मुद्दे पर सतत मुखर रहते थे. उनके व्यक्तित्व और उनके कार्य क्षमता का ही परिणाम रहा कि वह रांची लोकसभा क्षेत्र से दो बार सांसद निर्वाचित हुये. उन्होंने झारखंड अलग राज्य संघर्ष में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. स्वर्गीय शिव प्रसाद साहू मृदु भाषी व्यक्तित्व के धनी थे अपने इसी स्वभाव के कारण में झारखंड के गरीब जनता एवं कांग्रेस जनों को अपनी ओर आकर्षित करने में सक्षम रहे. आज स्वर्गीय साहू हमारे बीच नहीं है परंतु उनकी यादें हमारे दिल में मौजूद है.
श्रद्धांजलि देने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व कार्यकारी विधायक नमन विक्सल कौनगारी, अध्यक्ष शहजादा अनवर, प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश सिंन्हा, सोनाल शांति, आभा सिन्हा, निरंजन पासवान, जगदीश साहू, अभिलाष साहू, राजन वर्मा, कुमार राजा, राजेश सिन्हा सन्नी, नेलीनाथन, सुरेन राम, शशि भूषण राय, नरेंद्र लाल गोपी, के के गिरी, फिरोज रिजवी मुन्ना, जगन्नाथ साहू, प्रभात कुमार, अजय सिंह, नीतू देवी, मोहम्मद सत्तार, अजय कुमार मंडल, आकाश टोप्पो, राजीव प्रकाश चौधरी थे.
Also Read: भोलेनाथ के दर्शन कर सारा अली खान ने शुरू किया अपना नया साल
Also Read: आसाराम बापू को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने इस शर्त पर दी जमानत
Also Read: आसाराम बापू को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने इस शर्त पर दी जमानत
Also Read: ‘दबंग’ को भी लगता है डर! कार के बाद सलमान का घर भी हुआ बुलेटप्रूफ
Also Read: अब आजादी से पहले के भी सारे निबंधित अभिलेख होंगे डिजिटल
Also Read: केंद्रीय गृह मंत्री ने लांच किया भारतपोल पोर्टल, जानें कैसे करता है काम?