नई दिल्ली : कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की आज बैठक है. कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस नेता सचिन पायलट और महासचिव जयराम रमेश बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली स्थित एआईसीसी मुख्यालय पहुंच गए है. बैठक में लोकसभा प्रत्याशियों के नामों पर मंथन किया जाएगा. वहीं पार्टी के घोषणापत्र पर अंतिम रूप दिया जाएगा.

केंद्रीय चुनाव समिति की भी बैठक होगी

कार्यसमिति की बैठक के बाद पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की भी बैठक होगी. इस बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के शेष उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया जाएगा. वहीं, पार्टी के शीर्ष निर्णय लेने वाले निकाय से पूर्व पार्टी प्रमुख राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की प्रशंसा करते हुए एक प्रस्ताव पारित करने की भी उम्मीद है. बता दें यह न्याय यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू होकर 17 मार्च को मुंबई में समाप्त हुई थी.

इसे भी पढ़ें: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को मिला तेलंगाना और पुडुचेरी का अतिरिक्त प्रभार

इसे भी पढ़ें: गढ़चिरौली में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में चार इनामी नक्सली ढेर, AK47 व कार्बाइन समेत कई सामान बरामद  

Share.
Exit mobile version